सिद्ध कुंजिका गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press PDF हिन्दी भाषा में।सिद्ध कुंजिका स्तोत्र दुर्गा माता का बहुत ही प्रबल और प्रभावशाली स्तोत्र है। अगर आप सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press PDF हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपके साथ शेयर कर रहे है सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press PDF Hindi यह स्तोत्र रुद्रयामल तंत्र के गौरी तंत्र भाग से लिया गया है। इस स्त्रोत्र के नियमित पाठ से जीवन में आ रही समस्या का अंत हो जाता है। शिव जी कहते है ,केवल सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ पूरी दुर्गा सप्तशती के पाठ के बराबर है।ऐसा मानना है की केवल कुंजिका के पाठ से दुर्गापाठ का फल प्राप्त हो जाता है।
शिव जी कहते हैं ,हे पार्वती! यह उत्तम कुंजिका स्तोत्र केवल पाठ के द्वारा मारण, मोहन, वशीकरण, स्तम्भन और उच्चाटन आदि आभिचारिक उद्देश्यों को सिद्ध करता है।
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press
All PDF links of Siddha Kunjika Stotram Geeta Press are secured and use google server for secure download.
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Gita Press in Hindi PDF download link is available below in the article, download PDF of सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press in Hindi using the direct link given at the bottom of content.
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र | Siddha Kunjika Stotra Geeta Press
Siddha kunjika stotram lyrics
॥ सिद्ध कुंजिका स्तोत्रम् ॥
शिव उवाच
शृणु देवि प्रवक्ष्यामि, कुञ्जिकास्तोत्रमुत्तमम्।
येन मन्त्रप्रभावेण चण्डीजापः शुभो भवेत॥1॥
न कवचं नार्गलास्तोत्रं कीलकं न रहस्यकम्।
न सूक्तं नापि ध्यानं च न न्यासो न च वार्चनम्॥2॥
कुञ्जिकापाठमात्रेण दुर्गापाठफलं लभेत्।
अति गुह्यतरं देवि देवानामपि दुर्लभम्॥3॥
गोपनीयं प्रयत्नेनस्वयोनिरिव पार्वति।
मारणं मोहनं वश्यंस्तम्भनोच्चाटनादिकम्।
पाठमात्रेण संसिद्ध्येत्कुञ्जिकास्तोत्रमुत्तमम्॥4॥
॥ अथ मन्त्रः ॥
ॐ ऐं ह्रीं क्लींचामुण्डायै विच्चे॥
ॐ ग्लौं हुं क्लीं जूं सः ज्वालयज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल
ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वलहं सं लं क्षं फट् स्वाहा॥
॥ इति मन्त्रः ॥
नमस्ते रूद्ररूपिण्यै नमस्ते मधुमर्दिनि।
नमः कैटभहारिण्यै नमस्ते महिषार्दिनि॥1॥
नमस्ते शुम्भहन्त्र्यै च निशुम्भासुरघातिनि।
जाग्रतं हि महादेवि जपं सिद्धं कुरूष्व मे॥2॥
ऐंकारी सृष्टिरूपायै ह्रींकारी प्रतिपालिका।
क्लींकारी कामरूपिण्यै बीजरूपे नमोऽस्तु ते॥3॥
चामुण्डा चण्डघाती च यैकारी वरदायिनी।
विच्चे चाभयदा नित्यं नमस्ते मन्त्ररूपिणि॥4॥
धां धीं धूं धूर्जटेः पत्नी वां वीं वूं वागधीश्वरी।
क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि शां शीं शूं मे शुभं कुरु॥5॥
हुं हुं हुंकाररूपिण्यै जं जं जं जम्भनादिनी।
भ्रां भ्रीं भ्रूं भैरवी भद्रे भवान्यै ते नमो नमः॥6॥
अं कं चं टं तं पं यं शं वीं दुं ऐं वीं हं क्षं।
धिजाग्रं धिजाग्रं त्रोटय त्रोटय दीप्तं कुरु कुरु स्वाहा॥7॥
पां पीं पूं पार्वती पूर्णा खां खीं खूं खेचरी तथा।
सां सीं सूं सप्तशती देव्या मन्त्रसिद्धिं कुरुष्व मे॥8॥
इदं तु कुञ्जिकास्तोत्रंमन्त्रजागर्तिहेतवे।
अभक्ते नैव दातव्यंगोपितं रक्ष पार्वति॥
यस्तु कुञ्जिकाया देविहीनां सप्तशतीं पठेत्।
न तस्य जायतेसिद्धिररण्ये रोदनं यथा॥
॥ इति श्रीरुद्रयामले गौरीतन्त्रे शिवपार्वतीसंवादे कुञ्जिकास्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र हिंदी में | Siddha Kunjika Stotram in hindi
शिव जी बोले-
देवी !सुनो। मैं उत्तम सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का उपदेश प्रदान करूँगा, जिस मन्त्र के प्रभाव से देवी का पाठ सफल होता है ।।१।।
कवच, अर्गला, कीलक, रहस्य, सूक्त, ध्यान, न्यास यहाँ तक कि अर्चन भी आवश्यक नहीं है ।।२।।
केवल कुंजिका के पाठ से दुर्गापाठ का फल प्राप्त हो जाता है। ( यह कुंजिका) अत्यंत गुप्त और देवों के लिए भी दुर्लभ है ।।३।।
हे पार्वती ! स्वयोनि की भांति प्रयत्नपूर्वक गुप्त रखना चाहिए। यह उत्तम कुंजिकास्तोत्र केवल पाठ के द्वारा मारण, मोहन, वशीकरण, स्तम्भन और उच्चाटन आदि उद्देश्यों को सिद्ध करता है ।।४।।
मन्त्र -ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। ॐ ग्लौं हुं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वलप्रज्वल प्रज्वल ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा ।।
हे रुद्ररूपिणी ! तुम्हे नमस्कार। हे मधु दैत्य को मारने वाली ! तुम्हे नमस्कार है। कैटभविनाशिनी को नमस्कार। महिषासुर को मारने वाली देवी ! तुम्हे नमस्कार है ।।१।
शुम्भ का हनन करने वाली और निशुम्भ को मारने वाली ! तुम्हे नमस्कार है ।।२।।
हे महादेवी ! मेरे जप को जाग्रत और सिद्ध करो। 'ऐंका ऐं र' के रूप में सृष्टिरूपिणी, 'ह्रीं' ह्रीं के रूप में सृष्टि का पालन करने वाली ।।३।।
क्लीं के रूप में कामरूपिणी ( तथा अखिल ब्रह्माण्ड ) की बीजरूपिणी देवी ! तुम्हे नमस्कार है। चामुंडा के रूप में तुम चण्डविनाशिनी और 'यैकार' के रूप में वर देने वाली हो ।।४।।
'विच्चे' रूप में तुम नित्य ही अभय देती हो। ( इस प्रकार ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ) तुम इस मन्त्र का स्वरुप हो ।।५।।
'धां धीं धूं' के रूप में धूर्जटी ( शिव ) की तुम पत्नी हो। 'वां वीं वूं' के रूप में तुम वाणी की अधीश्वरी हो। 'क्रां क्रीं क्रूं' के रूप में कालिकादेवी, 'शां शीं शूं' के रूप में मेरा कल्याण करो ।।६।।
'हुं हुं हुंकार' स्वरूपिणी, 'जं जं जं' जम्भनादिनी, 'भ्रां भ्रीं भ्रूं' के रूप में हे
कल्याणकारिणी भैरवी भवानी ! तुम्हे बार बार प्रणाम ।।७।।
'अं कं चं टं तं पं यं शं वीं दुं ऐं वीं हं क्षं धिजाग्रं धिजाग्रं' इन सबको तोड़ो और दीप्त करो, करो स्वाहा। 'पां पीं पूं' के रूप में तुम पार्वती पूर्णा हो। 'खां खीं खूं' के रूप में तुम खेचरी (आकाशचारिणी ) अथवा खेचरी मुद्रा हो।।८।।
'सां सीं सूं' स्वरूपिणी सप्तशती देवी के मन्त्र को मेरे लिए सिद्ध करो। यह सिद्ध कुंजिका स्तोत्र मन्त्र को जगाने के लिए है। इसे भक्तिहीन पुरुष को नहीं देना चाहिए। हे पार्वती ! इस मन्त्र को गुप्त रखो। हे देवी ! जो बिना सिद्ध कुंजिका के सप्तशती का पाठ करता है उसे उसीप्रकार सिद्धि नहीं मिलती जिस प्रकार वन में रोना निरर्थक होता है।
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के फायदे | Benefits of siddha kunjika stotram
1.ऋषि मुनि कहते है की सिद्ध कुंजिका स्तोत्र बीज मंत्रों से बना हुआ है, जिनका अर्थ निकालना मानव के बस में नहीं है।भगवान शिव ने पार्वती को कुंजिका स्तोत्र बताते समय यह भी कहा था कि यह स्तोत्र किसी भी अभक्त को नहीं देना चाहिए।
2.देवी का यह पाठ आपके मनोबल को शसख्त बनती है।
3.सिद्ध कुंजिका स्तोत्र से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है।
4.पाठ का अर्थ समझने के बाद ,सभी भक्त माता के इस मंत्र का अर्थ समझकर ,देवी को प्रसन्न करते है।
5. इस सिद्ध कुंजिका के नियमित पाठ से माता प्रसन्न होती है ।
6.अगर आप पूरी भक्ति के साथ ,माता का यह सिद्ध कुंजिका पाठ करेंगे तो माता आपकी हर एक प्रकार की मनोकामना को पूरा करेंगी।
7.अघोरी साधू इस पाठ का दुरूपयोग करते है ,तो आप सब इस सिद्ध कुंजिका का पाठ को किसी अच्छे कार्य के लिए करें।
'सां सीं सूं' स्वरूपिणी सप्तशती देवी के मन्त्र को मेरे लिए सिद्ध करो। यह सिद्ध कुंजिका स्तोत्र मन्त्र को जगाने के लिए है। इसे भक्तिहीन पुरुष को नहीं देना चाहिए। हे पार्वती ! इस मन्त्र को गुप्त रखो। हे देवी ! जो बिना सिद्ध कुंजिका के सप्तशती का पाठ करता है उसे उसीप्रकार सिद्धि नहीं मिलती जिस प्रकार वन में रोना निरर्थक होता है।
इसी तरह सिद्ध कुंजिका का यह उत्तम पाठ समाप्त होता है। आशा करते है की सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press का यह पोस्ट आप सभी को अच्छा लगा होगा। पूरे लाभ के लिए यह सिद्ध कुंजिका के गीता प्रेस pdf को डाउनलोड कर लीजिये।
Siddha Kunjika Stotram Geeta Press | सिद्ध कुंजिका गीता स्तोत्र प्रेस
Please find the download link of सिद्ध कुंजिका स्तोत्र | Siddha Kunjika Stotram Sanskrit PDF as below.
Siddha Kunjika Stotram Geeta Press Download
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र हिंदी में pdf Download
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र अर्थ सहित pdf Download
If the download link of सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press does not work or you feel any other problem with the download link then, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc.
Disclaimer :Please Note सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.We will report to DMCA if this has been violtaed .
All Download link of Siddha Kunjika Geeta press pdf is secured and placed on google server.
Articles Related to सिद्ध कुंजिका स्तोत्र गीता प्रेस | Siddha Kunjika Stotram Geeta Press
0 Comments